Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI: Kusal Perera की तूफानी पारी, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

श्रीलंका ने कप्तान कुसल परेरा की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश को जीत के लिए 287 रन का टारगेट दिया.

By India.com Staff Last Published on - May 28, 2021 5:17 PM IST

Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI: बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें कप्तान कुसल परेरा (120) के शानदार शतक और धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 55) की अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश को 287 रनों का लक्ष्य दिया है. इस पारी के दौरान कुसल परेरा ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

परेरा बतौर ओपनर वनडे शतक जड़ने वाले चौथे श्रीलंकाई कप्तान बने हैं. उनसे पहले सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान भी यह कारनामा कर चुके हैं. इसी के साथ परेरा बांग्लादेश में बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ने वाले श्रीलंका के दूसरे कप्तान भी बने हैं.

Powered By 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परेरा के 122 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन तथा डी सिल्वा के 70 गेंदों पर चार चौकों के सहारे नाबाद 55 रनों की पारी के बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने चार विकेट लिए जबकि शोरिफुल इस्लाम को एक विकेट मिला.


श्रीलंका को दनुष्का गुनाथीलाका और परेरा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई. तस्कीन ने गुणाथिलका को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. गुनाथीलाका ने 39 रन बनाए.

तस्कीन ने इसके बाद पाथुम निसंका को खाता खोले बिना आउट किया. परेरा ने तीसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस के साथ मिलकर 69 रन जोड़े. मेंडिस को तस्कीन ने तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट किया. मेंडिस ने 22 रन बनाए. परेरा ने अपनी पारी को आगे बढ़ाए रखा और वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया. परेरा का विकेट टीम के 216 रन के स्कोर पर गिरा. श्रीलंका की पारी में निरोशन डिकवेला ने सात और वनिंदु हसारंगा ने 18 रन बनाए, जबकि रमेश मेंडिस छह गेंदों पर एक छक्के की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद रहे.