T20 World Cup में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन; शाहिद आफरीदी को पछाड़ा

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।

By India.com Staff Last Published on - October 24, 2021 8:56 PM IST

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पीछे छोड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Powered By 

शाकिब ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 मैच में पथुम निसांका को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। शाकिब ने इस मैच से पहले 28 मैचों में 39 विकेट लिये थे।

ओमान के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट लेने वाले शाकिब ने पहले निसांका को आउट करके अफरीदी को पीछे छोड़ा और फिर अविष्का फर्नांडो के रूप में अपना 41वां विकेट हासिल किया। अफरीदी ने 34 मैचों में 39 विकेट लिये थे।

शाकिब टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।