न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वाड का ऐलान; कोहली पहले टेस्ट से बाहर
विराट कोहली पहले टेस्ट जबकि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत को पूरी सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। 16 सदस्यीय स्क्वाड में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम दिया गया है।
वहीं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को केवल पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे। वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को दी गई है।
कोहली केवल 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि वो 3-7 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे।
वही शीर्ष क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। अय्यर भारत के लिए 22 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैट खेले चुके है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मुंबई का ये बल्लेबाज पहली बार टेस्ट की सफेद जर्सी में नजर आएगा।
अय्यर के अलावा 25 साल के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भी पहली बार टेस्ट जर्सी में नजर आ सकते हैं। कृष्णा भारत के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं।
भारतीय टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
NEW ZEALAND’s TEST TOUR OF INDIA – 2021-22 | |||
दिन | तारीख | मैच | वेन्यू |
गुरुवार | 25-29 नवंबर 2021 | 1st Test | कानपुर |
शुक्रवार | 3-7 दिसंबर 2021 | 2nd Test | मुंबई |