BCCI के अंतरिम CEO बने हेमांग अमीन, राहुल जौहरी की जगह लेंगे
एपेक्स काउंसिल 17 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस में होने वाली बैठक में अपने नए सीईओ के लिए मापदंड का विस्तार करेगी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन को अपना अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है. राहुल जौहरी का हाल में बीसीसीआई ने सीईओ पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. जौहरी ने पिछले साल 27 दिसंबर को इस्तीफा दिया था, मगर बीसीसीआई ने अब जाकर उनका इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला लिया.
17 को होगी एपेक्स काउंसिल की बैठक
एपेक्स काउंसिल 17 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस में होने वाली बैठक में अपने नए सीईओ के लिए मापदंड का विस्तार करेगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘वह इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है.’
बीसीसीआई ने गुरुवार को स्वीकार किया था राहुल जौहरी का इस्तीफा
जौहरी का इस्तीफा गुरुवार को मंजूर किया गया. इस मामले के जानकार एक अधिकारी ने कहा कि गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से जौहरी पर गाज गिरी. अमीन ने पिछले साल उद्घाटन समारोह के बदले पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए फंड दान करने में भूमिका निभाई थी.
बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि लगभग दो महीने बाद एक नया सीईओ कार्यभार संभालेगा.