एशिया कप से भारत के हटने की खबरों पर BCCI सचिव का आया बयान, जानें क्या कहा ?

भारत इस साल एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. मेजबान भारत के अलावा, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात इसमें हिस्सा लेगी.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 19, 2025 5:20 PM IST

BCCI on Asia Cup: एशियन क्रिकेट काउंसिल के सभी आयोजनो से भारत के हटने की खबर को बीसीसीआई ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने सितंबर में होने वाले पुरुषों के एशिया कप और अगले महीने श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले महिलाओं के इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के अपने फैसले के बारे में एसीसी को लिखा है. अब इस खबर पर बीसीसीआई की प्रतिक्रिया आई है.

एसीसी आयोजनों से बीसीसीआई के हटने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिव देवजीत सैकिया ने सभी खबरों का खंडन किया.

Powered By 

एशिया कप में भारत के भाग नहीं लेने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं: सैकिया

सैकिया ने एएनआई से बातचीत में कहा, आज सुबह से ही हमारे संज्ञान में कुछ खबरें आई हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जो दोनों ही एसीसी के आयोजन हैं, ऐसी खबरों में अभी तक कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा, बीसीसीआई ने आगामी एसीसी आयोजनों के बारे में कोई चर्चा या कोई कदम नहीं उठाया है, इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाली सीरीज पर है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं.

भारत को करनी है एशिया कप की मेजबानी

गत चैंपियन और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत इस साल एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. मेजबान भारत के अलावा, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात इसमें हिस्सा लेगी. एशिया कप 2025 टी20 प्रारूप में खेले जाने की उम्मीद है. एशिया कप के पिछले संस्करण में जिसकी मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, भारत ने सीमा पार यात्रा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे.