×

LSG के गेंदबाज को महंगी पड़ी यह हरकत, पहले गावस्कर ने लगाई क्लास, अब बीसीसीसीआई ने दी सजा

लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 02, 2025, 03:30 PM (IST)
Edited: Apr 02, 2025, 03:30 PM (IST)

BCCI fines LSG bowler Digvesh Singh Rath: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी को आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य को जोरदार सेंड ऑफ देने के लिए फटकार लगाई गई है. बीसीसीआई से इस हरकत के लिए युवा गेंदबाज को सजा भी दी है.पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस हरकत को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

मंगलवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पीबीकेएस की पारी के तीसरे ओवर के दौरान दिग्वेश की गेंद पर प्रियांश ने शॉट खेलने में चूक की और गेंद हवा में ऊंची चली गई. शार्दुल ठाकुर ने मिड-ऑन से आगे बढ़कर आसान कैच लपका और एलएसजी को पहला विकेट दिलाया. इसके बाद गेंदबाज दिग्वेश राठी तुरंत बल्लेबाज की ओर दौड़े और ऐसा इशारा किया जिससे संकेत मिला कि उनका नाम उनके आउट होने की नोटबुक में जोड़ दिया गया है. स्पिनर को तुरंत मैदानी अंपायर ने बुलाया और उनसे बातचीत भी की.

मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक

बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एलएसजी गेंदबाज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की. दिग्वेश पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और पीबीकेएस के ओपनर को आउट करने के बाद उनके एनिमेटेड नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया.

दिग्वेश ने अपराध को स्वीकार किया

आधिकारिक बयान में कहा गया है, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. इसमें आगे कहा गया, दिग्वेश ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया, आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.

सुनील गावस्कर का भी फूटा था गुस्सा

मैच के दौरान कमेंट्री पैनल में मौजूद सुनील गावस्कर ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई थी. सुनील गावस्कर ने कहा, यदि आपको पिछली गेंद पर चौका या छक्का लगता और तब आप अगली गेंद पर विकेट हासिल कर लेते है तो ऐसा सेलिब्रेशन बनता है, लेकिन आप एक गेंदबाज हैं, आपने पांच गेंदे डॉट डाली और फिर छठी गेंद पर आपको विकेट मिलता है, फिर आप ऐसा सेलिब्रेशन करते है, मगर इस समय इस जेस्चर का मतलब है कि आपको विकेट की उम्मीद नहीं थी और आप दिखावा करने की कोशिश कर रहे हैं.

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स को मिली जीत

इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने एलएसजी को घरेलू मैदान पर 171/7 पर रोक दिया, इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (34 गेंदों पर 69 रन), कप्तान श्रेयस अय्यर (30 गेंदों पर नाबाद 52 रन) और नेहाल वढेरा (25 गेंदों पर नाबाद 43 रन) की पारी से पंजाब ने 22 गेंद शेष रहते आसान जीत हासिल की.