IPL 2020: केवल चार महीने का होगा नई कंपनी का कांट्रैक्‍ट, BCCI ने बताए टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप पाने के नियम

वीवो आईपीएल 2020 के आयोजन से ठीक पहले टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप से पीछे हट गया है.

By India.com Staff Last Published on - August 10, 2020 9:21 PM IST

वीवो (VIVO) के पीछे हटने के बाद आईपीएल (IPL 2020) की टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप के लिए बीसीसीआई ने नियमों की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि नए स्‍पॉन्‍सर का करार केवल साढ़े चार महीने का होगा.

Powered By 

हाल ही में बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि वीवो के पीछे हटने से उन्‍हें झटका जरूर लगा है लेकिन इसमें कोई बड़ी परेशानी नहीं है. इसके बाद आज नये प्रायोजन के लिये निविदायें आमंत्रित की गई.

सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बोलियां जमा करने के लिये 13 बिंदुओं की घोषणा की. बताया गया कि अधिकार पाने वाले के नाम का ऐलान 18 अगस्त को किया जायेगा. बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है.

बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ ये अधिकार 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के लिये उपलब्ध हैं. इसके बारे में विस्तार से जानकारी उन्हीं पक्षों को दी जायेगी जो ईओआई (एक्सप्रेस ऑफ इंटरेस्ट) जमा करेंगे और योग्य पाये जायेंगे.’’

रिलीज में आगे कहा गया ,‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले तीसरे पक्ष को अधिकार देने के लिये बीसीसीआई बाध्य नहीं होगा. बीसीसीआई का फैसला कई अन्य बातों पर भी निर्भर करेगा.’’

बीसीसीआई के अनुसार ईओआई तभी स्वीकार किया जायेगा जब तीसरे पक्ष का टर्नओवर पिछले आडिट किये गए खातों के अनुसार तीन सौ करोड़ रूपये से अधिक हो. बोली के साथ जांचे गए खातों की प्रति भी जमा करनी होगी. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मध्यस्थ या एजेंट इस प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते और ऐसी बोलियां रद्द कर दी जायेंगी.