BCCI ने विराट कोहली को दिया 10 दिन का ब्रेक; वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे, श्रीलंका सीरीज से भी बाहर

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज नहीं खेलेंगे।

By India.com Staff Last Published on - February 19, 2022 11:06 AM IST

बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दे दिया है। यानि कि सीनियर बल्लेबाज कोहली कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

Powered By 

पीटीआई ने शुक्रवार को ही बताया था कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज नहीं खेलेंगे।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत सीरीज जीत चुका है। बोर्ड ने ये तय किया है कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि वर्कलोड मैनेजमेंट और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।”

कोहली के श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी करने की संभावना है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4-8 मार्च के बीच मोहाली में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट बैंगलोर में 12-16 मार्च के बीच होगा।