IPL 2022 के खत्म होने पर गांगुली ने कही बड़ी बात, गुजरात को इस अंदाज में दी बधाई
IPL के सफल सीजन के समाप्त होने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुजरात को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL 2022 की ट्रॉफी उठाने वाली गुजरात टाइटन्स को पहले ही सीजन में चैंपियन बनने पर बधाई दी। IPL 2022 के खिताबी मुकाबले गुजरात ने कप्तान हार्दि पांड्या की ऑलराउंड प्रदर्शन से राजस्थान को 7 विकेट से पटखनी दी। हार्दिक ने 3 विकेट लेने के अलावा 34 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
IPL के इस सफल सीजन के समाप्त होने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुजरात को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया है। गांगुली ने लिखा, “IPL के एक और शानदार सत्र का समापन। सभी टीमों को बधाई। ट्रॉफी जीतने के लिए गुजरात के दिग्गजों को विशेष बधाई। मेजबान के तौर पर एमसीए, महाराष्ट्र, सीएबी, जीसीए को धन्यवाद। उन फैंस का भी जो भारत में इस खेल को खास बनाते हैं।”
IPL 2022 के लीग स्टेज मैचों का आयोजन मुंबई के तीन स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम में किया गया। इसके अलावा पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में भी मैच खेले गए। प्लेऑफ के पहले 2 मैचों का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ। इसके बाद क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे।
IPL के शानदार आयोजन के बाद BCCI सचिव जय शाह ने सभी 6 वेन्यू के पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 1.25 करोड़ की ईनामी राशि देने का ऐलान किया।
जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं उन सभी लोगों के लिए 1.25 करोड़ के ईनामी राशि की घोषणा करते हुए बेहद खुश हूं जिन्होंने IPL 2022 में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इस टूर्नामेंट के असली हीरो क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन ने कमाल का काम किया।”