×

बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और द.अफ्रीका ए के बीच अभ्‍यास मैच अब 30 से

पहले यह मैच 29 जुलाई से खेला जाना था।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jul 27, 2018, 05:05 PM (IST)
Edited: Jul 27, 2018, 05:07 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच होने वाले तीन दिवसीय मैच की तारीख में बदलाव किया है। इंडिया-ए को दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ दो मैच खेलने हैं जबकि बोर्ड अध्यक्ष एकादश को दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ एक मैच खेलना है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indian-womens-cricket-team-passes-the-yo-yo-test-at-nca-729820″][/link-to-post]

बोर्ड अध्यक्ष एकादश और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच मैच पहले 29 जुलाई से शुरू होना था जो अब 30 जुलाई से शुरू होगा।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा, ‘बोर्ड अध्यक्ष एकादश और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच मैच पहले 29 जुलाई को खेला जाना था कि लेकिन अब यह मैच 30 जुलाई से बेंगलुरू में एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच एक अगस्त तक चलेगा।’

इंडिया-ए चार से सात अगस्त के बीच इसी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगी। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा चार दिवसीय मैच 10 से 13 अगस्त के बीच अलुर-1 में 10 से 13 अगस्त तक खेला जाएगा।

बेलगांव से बैंगलोर किया गया था स्‍थानांतरित

TRENDING NOW

हाल में बीसीसीआई ने इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच बेलगांव में होने वाले मैच को बैंगलोर स्थानांतरित किय है। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा था,’ बीसीसीआई ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के सहमति से शुरुआत में बेलगांव में होने वाले मैच को बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर बेंगलुरू स्थानांतरित कर दिया है।’