IPL 2021 के बाकी मैचों का आयोजन यूएई में कराएगी BCCI; सेक्रेटरी जय शाह ने की पुष्टि

भारत में बढ़ते कोविड मामलों की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।

By India.com Staff Last Published on - May 29, 2021 1:33 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को ऐलान किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में यूएई में किया जाएगा। बीसीसीआई ने 29 मई को हुई विशेष आम बैठक के बाद ये फैसला किया।

Powered By 

बोर्ड सेक्रेटरी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “बीसीसीआई ने शनिवार को भारत में मानसून के मौसम को देखते हुए इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीज़न के शेष मैचों को पूरा करने की घोषणा की। विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।”

शाह ने ये कहा कि बोर्ड ने अभी तक आगामी टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है।

उन्होंने कहा, “BCCI SGM के पदाधिकारियों को ICC T20 विश्व कप 2021 की मेजबानी पर सही फैसला करने के लिए ICC से और समय मांगने के लिए कहा गया है।”

आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन की अनुमति देने से पहले भारत में कोरोना वायरस की स्थिति की जांच करना चाहेगी।