IPL 2024: बीसीसीआई 16 अप्रैल को अहमदाबाद में करेगी बैठक , खिलाड़ियो को रिटेन करने की संख्या पर होगी चर्चा
टीम मालिक चाहते है कि इस बार रिटेन करने वाले खिलाड़ियो की संख्या को बढ़ाया जाए. कुछ टीम मालिको का मनाना है कि कम खिलाड़ियो को ही रिटेन किया जाना चाहिए. कई टीम मालिकों का मानना है कि 8 खिलाड़ियो को रिटेन करने से टीम का बेसिक मजबूत रहेगी.
आईपीएल के बीच ही अगले सीजन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. 16 अप्रैल को अहमदाबाद में बीसीसीआई और टीम मालिकों के बीच बैठक होने वाली है जिसमें कई बड़े फैसले लिए जाने है. इस बैठक में मेगा आक्शन और खिलाड़ियो के रिटेंशन पर बात हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में खिलाड़ियो के रिटेन होने की संख्या पर भी बात होगी.
ज्यादातार टीम मालिक चाहते है कि इस बार रिटेन करने वाले खिलाड़ियो की संख्या को बढ़ाया जाए. कुछ टीम मालिको का मनाना है कि कम खिलाड़ियो को ही रिटेन किया जाना चाहिए. कई टीम मालिकों का मानना है कि 8 खिलाड़ियो को रिटेन करने से टीम का बेसिक मजबूत रहेगी.
बैठक में किन – किन बातों पर लिया जा सकता फैसला
बीसीसीआई टीम मालिको से साथ अगले सीजन को लेकर तैयारी कर रही है. अगले साल बीसीसीआई मेगा आक्शन करवाएंगी जिसको लेकर 16 अप्रैल को अहमदाबाद में बैठक की जाएगी . टीम मालिको से खिलाड़ियो के रिटेंशन की संख्या और टीमों को पर्स में मिलने वाले पैसों को बढ़ाया जा सकता है. अभी सभी टीमों को 90 करोड़ रुपये दिए जाते है जिसको अगले सीजन में 100 करोड़ किया जा सकता है.
टीम मालिको के बीच अगले साल रिटेंशन पालिसी को लेकर चर्चा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. पिछले बार हुए मेगा आक्शन में हर टीम के 4 खिलाड़ी रिटेन करने और 1 खिलाड़ी के लिए राइट टू कार्ड रखा गया था.
कितने खिलाड़ियो को रिटेन कर सकती है टीम
आखिरी बार जब आक्शन हुआ था तो 4 खिलाड़ियो को रिटेन करने की पालिसी रखी थी . पिछली बार राइट टू कार्ड को भी टीम इस्तेमाल कर सकती थी. इस बार टीम मालिको के बीच इस बार खिलाड़ियो के रिटेन करने के संख्या पर सहमती के लिए बीसीसीआई ने बैठक बुलाई है. टीम मालिक 8 खिलाड़ियो को रिटेन करने पर जोर दे रही है. आईपीएल टीम मालिको के रिटेन की संख्या को लेकर अलग – अलग विचार है जिसको जिसके लिए बीसीसीआई सबके बीच सहमती बनाना चाहती है.