17 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और घरेलू सीजन पर चर्चा करेगी बीसीसीआई
बोर्ड ने 19 नवंबर से मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए घरेलू सीजन शुरू करने की योजना बनाई थी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की 17 अक्टूबर को होने वाली ऑनलाइन बैठक में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम और घरेलू सीजन पर बात की जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई पूरी कोशिश करेगा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत में ही हो। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालात के बावजूद घरेलू टूर्नामेंट हो सके। भारत में कोरोना वायरस संक्रम के मामले करीब 70 लाख है और एक लाख से अधिक मौतें हो चुकी है।
इंग्लैंड की टीम को अगले साल जनवरी से मार्च के बीच पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने भारत आना है। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देखकर सीरीज यूएई में आयोजित करने की भी अटकलें लगाई जा रही है।
IPL 2020: मिड-सीजन विंडो ट्रांसफर के दौरान नई टीमों से जुड़ सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
अगर भारत मेजबानी कर पाता है तो मुंबई में तीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों वानखेड़े, सीसीआई और डी वाई पाटिल स्टेडियम पर ‘बायो बबल’ बनाया जा सकता है। अहमदाबाद का अत्याधुनिक मोटेरा स्टेडियम भी एक विकल्प है।
बोर्ड ने 19 नवंबर से मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए घरेलू सीजन शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन महामारी के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुश्किल ही लग रहा है।