नॉटिंघम में हार के बाद इंग्लैंड को बड़ा झटका, चौथे मैच से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स
वाइटैलिटी ब्लास्ट का क्वार्टर-फाइनल मैच नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल स्टोक्स घुटने की चोट के चलते वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 के क्वार्टर-फाइनल्स से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनके साउथहैम्पटन टेस्ट में शामिल होने की संभावना कम है।
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को स्टोक्स के चौथे मैच में खेलने की उम्मीद है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 203 रनों से जीत हासिल कर ली है। चौथा मैच 30 अगस्त को द रोस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा, इस बीच स्टोक्स को 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के लिए काफी समय मिल जाएगा।
स्टोक्स ने नॉटिंघम टेस्ट में 2 विकेट लेकर कुल 72 रन बनाए थे। पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्टोक्स को ब्रिस्टल पब विवाद में सुनवाई के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट के स्टोक्स को निर्दोष घोषित करने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी।