GT vs LSG: मैदान पर हुआ हादसा, एक ओवर में दो बार बुरी तरह गिरा गुजरात का स्टार गेंदबाज
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज बुरी तरह चोटिल हो गए.
Big Accident in IPL Match: आईपीएल का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी थी. हालांकि टीम के गेंदबाजी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने स्टेडियम में बैठे फैंस और गुजरात टाइटंस के पूरे खेमे को परेशान कर दिया.
दरअसल, यह घटना गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज अरशद खान के साथ घटी. अरशद अपनी गेंदबाजी के दौरान एक ओवर में दो बार बुरी तरह गिरे. उनके गिरने के बाद फैंस बुरी तरह परेशान हो गए मैदान पर उस समय टेंशन काफी बढ़ गई.
एक ओवर में दो बार गिरे अरशद खान
अरशद खान गुजरात के लिए अपने स्पेल का पहला ओवर लेकर आए. उनके पहले ओवर में ही यह घटना घटी जिसने सबको डरा दिया. अरशद खान पहली बार स्पेल के पहले ओवर में ही बुरी तरह गिरे. रनअप के दौरान जब अरशद ने आखिरी वक्त में उछाल लगाई तो घास पर अरशद का पैर गया और वह बुरी तर से फिसलकर गिर गए. गिरने के बाद मेडिकल टीम तुरंत उनके पास पहुंची.
गुजरात का पूरा खेमा भी उनके पास पहुंचकर उनका हाल चाल लिया. हालांकि शुरुआती उपचार के बाद अरशद उठे और उन्होंने दोबारा से गेंदबाजी शुरू की. उन्हें दोबारा उठता देख फैंस काफी खुश हुए. हालांकि इसी ओवर के चौथी गेंद पर फिर से अरशद कुछ इसी अंदाज में गिरे. इस बार उन्हें और गंभीर चोट लगी जिसने स्टेडियम में आए सभी फैंस को काफी परेशान कर दिया. फिर भी अरशद ने अपना ओवर पूरा किया लेकिन ओवर पूरा करने के ठीक बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
मैदान पर लौटे अरशद
अरशद के गिरने के बाद मैदान पर तुरंत मैदान कर्मी बालू लेकर आए और स्थान पर डाला जहां से अरशद दो बार फिसलकर गिरे. अच्छी बात यह रही कि अरशद ज्यादा देर तक मैदान से बाहर नहीं रहे और कुछ देर बाद गेंद लेकर फिर से मैदान पर वापस लौटते हुए नजर आए. अरशद ने मुकाबले में मिचेल मार्श का बड़ा विकेट भी झटका जिन्होंने गुजरात के खिलाफ 117 रन की पारी खेली.