BBL: क्रिस लिन ने बल्ले से मचाई तबाही, 11 छक्के ठोक बना डाला ये बड़ा स्कोर

लिन वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल में अबुधाबी टी10 में 91 रन की पारी खेल लीग में रिकॉर्ड कायम किया था

By Kamlesh Rai Last Published on - December 22, 2019 5:04 PM IST

Chris Lynn, Big Bash League, Sydney Sixers vs Brisbane Heat: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर क्रिस लिन को 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 2 करोड़ के उनके बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा.

BBL: डेल स्‍टेन की जगह शामिल हुए इस पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल झटक किया सभी को हैरान

Powered By 

लिन इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) टी20 प्रतियोगिता में ब्रिस्बेन हीट की कप्तानी कर रहे हैं. सिडनी में रविवार को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया.

इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स टीम के कप्तान मोजेज हेनरिक्स (Moises Henriques) ने टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ब्रिस्बेन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 6 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया था.

IND vs WI, 3rd ODI: नवदीप सैनी को मिला बड़ा ब्रेक, कटक में करेंगे वनडे डेब्यू

इसके बाद सबकी नजरें लिन पर टिक गई थी. इस बल्लेबाज ने फैंस को निराश नहीं किया और देखते ही देखते 35 गेंदों पर 268.57 की स्ट्राइक रेट से 94 रन ठोक डाले. इस पारी के दौरान लिन ने 11 छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी इस आक्रामक पारी के दम पर ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर बनाया.

लिन ने ओपनर सैम हेजलेट के साथ मिलकर पहले विकेट पर 84 रन की साझेदारी की. मैट रेनशॉ ने 39 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए.

लिन ने ओवरऑल 164 टी-20 मैचों में 141.62 की स्ट्राइक रेट से 4,440 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. लिन वही खिलाड़ी हैं जो पिछले सीजन आईपीएल (IPL 2020) में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेला था लेकिन नीलामी से पहले इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था.