VIDEO: बाल-बाल बचे डेविड वॉर्नर! पहले टूटा बल्ला फिर सिर में लगी चोट
David Warner Bat Breaks Video Viral: ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग में एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबला खेले जा रहे हैं. लीग के दौरान हर दिन फैंस को कई कमाल के पल भी देखने को मिल रहे हैं. बिग बैश लीग में आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला हालांकि यह…
David Warner Bat Breaks Video Viral: ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग में एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबला खेले जा रहे हैं. लीग के दौरान हर दिन फैंस को कई कमाल के पल भी देखने को मिल रहे हैं. बिग बैश लीग में आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला हालांकि यह नजारा फैंस को थोड़ा भयभीत कर गया.
दरअसल, सिडनी थंडर्स के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला आज बल्लेबाजी के दौरान टूट गया और उनके ही सिर पर जा लगा. अच्छी बात यह रही कि वॉर्नर इस घटना में ज्यादा चोटिल नहीं हुए और चोटिल होने से बच गए.
बाल-बाल बचे डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर के साथ यह हादसा होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलने के वक्त हुए. वॉर्नर के सामने इस वक्त रियाल मेडरिथ गेंदबाजी कर रहे थे. मेडरिथ के ओवर में गेंद वॉर्नर के बल्ले से टकराई और उनका बल्ला टूट गया. वॉर्नर इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और टूटे हुए बल्ले का पिछला हिस्सा वॉर्नर के सिर के पीछे के हिस्से में जाकर लगी.
वॉर्नर ने इस गेंद पर अपना बल्ला पूरी तरह से घुमाया था. इसी कारण बल्ले का पिछला हिस्सा उनके सिर पर जाकर लगा. वॉर्नर के साथ जब यह हादसा हुआ उस वक्त स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस हक्के-बक्के रह गए थे. राहत की बात यही रही कि वॉर्नर को ज्यादा चोट नहीं लगी और वह इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए दिखे.
वॉर्नर ने बल्ले से मचाया तूफान
इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच में 66 गेंद पर 88 रन की धमाकेदार पारी खेली. वॉर्नर की पारी के दमपर सिडनी की टीम 20 ओवर में 164 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई. हालांकि वॉर्नर की बल्लेबाजी के बाद भी उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. होबार्ट ने टिम डेविड के 38 गेंद पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से खेली गई 68 रन की पारी के दमपर यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया.