RCB के खिलाफ जीत के बाद GT को लगा बड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज IPL छोड़ लौटा देश
RCB के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद गुजरात की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज घर वापस लौट गए हैं.
Big Blow for Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने बुधवार को आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त दी. इस जीत के जश्न में गुजरात की टीम अभी भी डुबी थी हालांकि टीम के जश्न में भंग पड़ गया है. जश्न में यह भंग टीम के स्टार खिलाड़ी के अचानक आईपीएल को छोड़ने से हुई है.
दरअसल, गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल के बीच में अचानक लीग को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं. कगिसो रबाडा निजी कारण की वजह से अपने घर वापस लौटे हैं. उन्होंने इस कारण का खुलासा नहीं किया है.
रबाडा लौटे अपने घर
गुजरात टीम ने एक बयान में कहा ,‘‘ कैगिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिये दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं.’’ रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई. रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया .
कगिसो रबाडा दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उनका जाना गुजरात के लिए किसी बड़े झटके की तरह है. फ्रेंचाइजी यही उम्मीद कर रही है कि कगिसो रबाडा अपने निजी मसले को जल्द से जल्द निपटाकर टीम के साथ आकर वापस जुड़ जाए.
शानदार लय में है गुजरात
गुजरात टाइटंस की टीम पहले मैच में मिली हार के बाद शानदार वापसी की है. टीम ने दूसरे मुकाबल में अपने घर में मुंबई इंडियंस को हराया था. वहीं तीसरे मुकाबले में गुजरात की टीम ने विराट कोहली की सेना यानि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त दी. गुजरात टाइटंस की टीम अब अपने इस लय को बरकरार रखना चाहेगी और आने वाले मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन करने उतरेगी.