वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने PCB को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान की यह बड़ी मांग ठुकराई

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. कैरेबियाई बोर्ड ने पाकिस्तान की बड़ी मांग ठुकरा दी है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 19, 2025 9:42 PM IST

Big Blow For PCB: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला के कार्यक्रम या प्रारूप में बदलाव करने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया है. पाकिस्तान की टीम अगले महीने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है.

पीसीबी को लगा बड़ा झटका

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एक, तीन और चार अगस्त को होने हैं, जबकि एकदिवसीय मैच आठ 10 और 12 अगस्त को खेले जाएंगे. पीसीबी सूत्र ने बताया कि वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में आईसीसी बैठक के दौरान पीसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) सुमैर अहमद को सूचित किया कि वे वनडे सीरीज को टी20 मैचों से नहीं बदलेंगे. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज बोर्ड से तीन वनडे मैच रद्द करके टी20 श्रृंखला को पांच या छह मैचों तक बढ़ाने का अनुरोध किया था.

Powered By 

पीसीबी सूत्र ने बताया, ‘‘वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में पीसीबी को स्पष्ट रूप से बता दिया की श्रृंखला के कार्यक्रम या प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा. यह अब पीसीबी पर निर्भर करता है कि वे दौरा करना चाहते हैं या नहीं.’’

टिकट की बिक्री हो चुकी है शुरू

उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारी अपनी बात पर अड़े थे. उन्होंने फ्लोरिडा में टी20 मैचों और त्रिनिदाद में वनडे मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी थी.’’ सूत्र ने बताया कि अब अगला कदम उठाना पीसीबी पर है क्योंकि उसने अभी तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के मुकाबले बढ़ाने की मांग कर रहा था. हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं हुई.