DC vs RR: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बीच मैच से बाहर गए संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान संजू सैमसन चोट की वजह से रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए.
Sanju Samson Retired Hurt: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को 189 रन का टारगेट दिया है. रन चेज में उतरी राजस्थान रॉयल्स को मैच के बीच बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, टीम के कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान अचानक तेज दर्द में नजर आए. संजू का दर्द इतना ज्यादा था कि उन्हें मैदान छोड़कर रिटायर हर्ट होना पड़ा. संजू मैदान छोड़ने से पहले शानदार लय में नजर आ रहे थे.
संजू बीच मैच में हुए रिटायर्ड हर्ट
मुकाबले में यह पूरी घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के छठे ओवर में घटी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह ओवर विपराज निगम डाल रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद पर संजू ने शानदार चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर काफी लंबा छक्का लगाया. संजू इन दो शॉट के साथ काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे. फर संजू तीसरी गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन गेंद बीट कर गए और उसपर उन्होंने तेज बल्ला चलाया. संजू के तेज बल्ला चलाने से उनके पसलियों में खिंचाव की समस्या देखने को मिली.
राजस्थान रॉयल्स की मेडिकल टीम भी तुरंत मैदान पर पहुंची और संजू का उपचार किया. विपराज की तीसरी गेंद नो बॉल निकली थी. जिसके बाद संजू प्राथमिक उपचार के बाद फ्री हिट खेलने आए. फ्री हिट पर संजू ने सामने की ओर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद फील्डर के हाथ में गई और संजू का दर्द काफी बढ़ गया. संजू के पसलियों का दर्द इतना ज्यादा हो गया कि उन्हें मैदान छोड़कर वापस चले गए. संजू इस दर्द की वजह से ही रिटार्ड हर्ट हुए.
राजस्थान की समस्या बढ़ी
राजस्थान रॉयल्स की टीम यही चाहेगी की संजू सैमसन की चोट जल्द से जल्द ठीक हो जाए. संजू आईपीएल के पहले तीन मैच में भी चोट की वजह से सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे. ऐसे में राजस्थान के फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि संजू का यह दर्द जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए और वह मैदान पर फिर से बल्ले से धमाका करते हुए नजर आए.