राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, 6.50 करोड़ का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत के इस युवा गेंदबाज ने ने आईपीएल के 36 मैच में 42 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 16, 2025 10:33 PM IST

Tushar Deshpande Injured:आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे टखने की चोट के फिर से उभरने के कारण अगले ‘दो से तीन महीने’ तक मैदान से बाहर रह सकते हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था

देशपांडे ने पिछले साल सितंबर में लंदन में टखने की सर्जरी करवाई थी. इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपना पिछला मैच जुलाई 2024 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान खेला था. उन्होंने भारत के लिए दो टी-20 मैच में दो विकेट लिए हैं. इस चोट के फिर से उभरने के कारण देशपांडे मौजूदा सत्र में किसी भी प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए हैं और वह 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से भी लगभग बाहर हो गए हैं.

Powered By 

‘अगले दो से तीन महीने तक मैदान से रहेंगे दूर’

इस प्रक्रिया से जुड़े एक डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘तुषार की चोट फिर से उभर आई है जिसके कारण वह अगले दो से तीन महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं. देशपांडे आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और यह देखना होगा कि इस सीजन के शुरू होने वाले सत्र के लिए वह पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं.

तुषार देशपांडे का आईपीएल करियर

तुषार देशपांडे ने आईपीएल के 36 मैच में 42 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने चेन्नई के लिए 21 और आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए 17 विकेट चटकाए थे.

मुंबई के लिए खेलेंगे जायसवाल

मुंबई का अगला रणजी ट्रॉफी मैच यहां बीकेसी में शरद पवार अकादमी में जम्मू-कश्मीर से होगा जिसमें भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के खेलने की संभावना है. जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया दौरा मिलाजुला रहा. उन्होंने पर्थ में शानदार 161 रन बनाए और फिर मेलबर्न में 82 और 84 रन की पारियां खेलीं. तेईस साल के जायसवाल बुधवार को मुंबई के ट्रेनिंग शिविर में शामिल हुए और उन्होंने बल्लेबाजी की लेकिन गुरुवार को अभ्यास नहीं किया. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ट्रेनिंग शिविर में मौजूद थे लेकिन उन्होंने हल्की दौड़ ही लगाई.