VIDEO: PSL में फिर हुआ बड़ा ड्रामा, बीच मैदान में बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाज पर लगा दिया गंभीर आरोप
पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा ड्रामा सामने आया है. बीच मैच के दौरान बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Big Drama in PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा लगातार जारी है. इस लीग में कभी गिफ्ट को लेकर तो कभी मैदान में आपसी भिड़ंत को लेकर लीग में लगातार कुछ न कुछ हो रहा है. हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में एक बड़ा बवाल मचा है. दरअसल, पीएसएल के एक मुकाबले के दौरान अचानक बल्लेबाज ने पाकिस्तानी खिलाड़ी पर गेंदबाजी के दौरान चकिंग का आरोप लगाया है.
पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मुकाबले के दौरान यह पूरा मामला सामने आया है. मैच के दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया है.
चकिंग विवाद में घिरे इफ्तिखार अहमद
पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाईटेड के बीच हुए मैच में मैदान पर बवाल हुआ. पीएसएल में कॉलिन मुनरो इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेल रहे हैं. कॉलिन ने मुल्तान सुल्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग करने का आरोप लगाया और उनके एक्शन पर सवाल उठाए. यह घटना पारी के 10वें ओवर में घटी.
मुनरो द्वारा आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद इफ्तिखार अहमद भड़क गए और वह सीधा मैदानी अंपायर के पास पहुंच गए. गेंदबाज को भड़कता देख मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी गुस्से में नजर आए और अपना आपा खो बैठे. मामला बढ़ते देख अंपायरों ने बीच-बचाव किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया.
सोशल मीडिया पर इस बवाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुकाबले की बात करें तो इसमें मुल्तान सुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए थे. हालांकि इस्लामाबाद की बल्लेबाजी शानदार रही और टीम ने 17.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. मुल्तान का यह लगातार 5 मैच में चौथी हार है.