ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण बिली स्टानलेक आईपीएल से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे ।’’
आईपीएल 2018 की टीम हैदराबाद सनराइजर्स को एक तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक चोटिल हो गए हैं। बिली की चोट काफी गंभीर बताई जा रही है और इसकी वजह से उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक अब टूर्नामेंट में बाकी के बचे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के लिये इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैच से बाहर हो गए हैं ।उन्हें दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के वक्त चोट लगी थी । सनराइजर्स हैदराबाद ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे ।’’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के आर्थोपीडिक विशेषज्ञों ने स्टानलेक को आगे नहीं खेलने की सलाह दी है । वह आगे उपचार के लिये स्वदेश लौट गए हैं । गौरतलब है कि टीम के ओपनर शिखर धवन पहले से ही चोटिल हैं। टीम इस आईपीएल में अपने अनुभवी कप्तान डेविड वार्नर के बिना उतरी है। वार्नर पर बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।