T20 World Cup 2022: श्रीलंका टीम में बिनुरा फर्नांडो की इंट्री, चोटिल दिलशान मधुशंका की लेंगे जगह
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच से पहले मधुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.
गीलॉन्ग. श्रीलंका ने चोटिल दिलशान मधुशंका की जगह बिनुरा फर्नांडो को टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. मधुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. फर्नांडो श्रीलंका से यात्रा करके ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ेंगे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने चोटिल तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की जगह बिनुरा फर्नांडो को श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है. बिनुरा फर्नांडो ने अभी तक नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं।
बता दें कि किसी भी खिलाड़ी के स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करने के लिए प्रतियोगिता की तकनीकी समिति की मंजूरी की जरूरत पड़ती है।
27 साल के बिनुरा फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए चार वनडे और नौ टी-20 मैच खेले हैं. चार वनडे में उनके नाम दो और नौ टी-20 मैच में उनके नाम 10 विकेट है.
इनपुट- पीटीआई भाषा