B'Day Special: सुरेश रैना के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये गाना

रैना ने नीली जर्सी में टीम इडिया के लिए आखिरी बार 2018 में खेला था

By India.com Staff Last Published on - November 27, 2019 2:30 PM IST

Happy Birthday Suresh Raina.भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप किए गए अनुभवी मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना बुधवार यानी आज 33 साल के हो गए. साल 2005 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रैना एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार फील्डर भी हैं जिनकी चीते सी फुर्ती मैदान पर देखने को मिलती है.

Powered By 

मैदान पर भले ही ‘कैप्टन कूल’ हों धोनी लेकिन घर पर बॉस हैं साक्षी

रैना भारत की ओर से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई ऐसी यादगार पारियां खेली है जो फैंस के जेहन में अब भी ताजा हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक मैच खेलने वाले रैना के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक एक गाना काफी वायरल हो रहा है जिसे वह साथी खिलाड़ियों की मौजूदगी में होटल में गा रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया है.

IPL Auction 2020: अबु धाबी T10 लीग 2019 के वो 5 स्टार खिलाड़ी जिन्हें IPL2020 नीलामी में मिल सकती है अच्छी कीमत

इसके अलावा क्रिकेट जगत ने रैना को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा:-

उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में 27 नवंबर, 1986 को जन्मे रैना ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 18 टेस्ट मैच और 226 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ कुल 768 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च निजी स्कोर 120 रन रहा है.

वनडे इंटरनेशनल मैचों में रैना के नाम 5615 रन दर्ज हैं जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक हैं. रैना का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन रहा है.

78 टी-20 में रैना ने 134.87 की स्ट्राइक रेट से कुल 1605 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है.