BAN vs PAK: पाकिस्तान का हाल बेहाल कर सकती है बांग्लादेश, इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

बांग्लादेश की टीम पकािस्तान का अपने घर में टी20 सीरीज के लिए मेजबानी करने को पूरी तरह तैयार है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 20, 2025 3:09 PM IST

BAN vs PAK Match Preview: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रविवार से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले 20, 22 और 24 जुलाई को ढाका में ही खेले जाने हैं. पाकिस्तान की कमान सलमान आगा के हाथों में है, जबकि लिट्टन दास बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं.

Powered By 

शानदार फॉर्म में चल रही है बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम हाल ही में श्रीलंका का दौरा समाप्त करके स्वदेश आई है, जहां उसने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. लिट्टन दास बांग्लादेश के ऐसे पहले कप्तान बन चुके हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर दो बार टी20 सीरीज जीती है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया था.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के टी20 इतिहास को देखें, तो पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी रहा है. दोनों देशों के बीच साल 2007 से अब तक 22 टी20 मैच खेले गए, जिसमें 19 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि तीन मैच बांग्लादेश के नाम रहे.

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है. भले ही इस मैदान पर 211 रन तक बन चुके, लेकिन अधिकांश मुकाबलों में 140-150 रन के बीच ही बने हैं. यहां 61 में से 31 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं.

ढाका के तापमान को देखा जाए, तो यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. शाम छह बजे बारिश की आशंका 49 प्रतिशत है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बांग्लादेश और पाकिस्तान का स्क्वॉड

बांग्लादेश : परवेज हुसैन एमोन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हिरदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद नईम.

पाकिस्तान : सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, मोहम्मद नवाज, सुफियान मुकीम, साहिबजादा फरहान, अहमद दानियाल.