बॉम्बे हाइकोर्ट ने आईपीएल के मैच को लेकर महाराष्ट्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार
कोर्ट ने कहा कि आईपीएल मैच वहां कराइए जहां पानी ज्यादा है।

टी20 विश्व कप के बाद आईपीएल 9 वें सीजन की शुरुआत होने वाली है लेकिन इसी बीच बॉम्बे हाइकोर्ट ने मुंबई के मैच को लेकर महाराष्ट्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है कोर्ट ने कहा कि मैच वहां कराइए जहां पानी ज्यादा है। सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र में पानी की बर्बादी को लेकर बीसीसीआई और महाराष्ट्र तथा मुंबई क्रिकेट संघ को सख्त चेतावनी हुए बंबई उच्च न्यायालय ने आज कहा कि आईपीएल के मैच ऐसी जगह कराने चाहिये जहां जलसंकट नहीं हो। अदालत ने कहा अगर बीसीसीआई के स्टेडियमों के लिए पानी सप्लाई बंद कर दी जाए तब आप इस दिक्कत को समझ सकेंगे। कोर्ट ने कहा हमारे लिए लोग ज्यादा महत्वपूर्ण हैं आईपीएल के मैच नहीं। ये भी पढ़ें: तो आईपीएल में इन टीमों ने बनाए हैं सर्वाधिक स्कोर
आईपीएल के लिए तैयार किए जाने वाले मैचों में हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है जिसे रोकने के लिए एनजीओ लोकसत्ता मूवमेंट की ओर से बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जस्टिस वीएम कनाडे और एमएस कार्णिक की खंडपीठ ने बीसीसीआई और क्रिकेट ऐसोसिएशन से कहा, आपको पता है महाराष्ट्र में आजकल क्या हालात हैं।
ऐसे में आप जिस तरह पानी बर्बाद कर रहे हैं ऐसे कौन करता है, आप इस कदर बेपरवाह कैसे हो सकते हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार को भी निर्देश दिया कि यह उसकी जिम्मेदारी है और वह सूखे की समस्या से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए। अदालत ने मामले की सुनवाई कल तक के लिये टाली है । इसने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम, विदर्भ क्रिकेट संघ, महाराष्ट्र सरकार और मुंबई तथा नागपुर नगर निगम से जवाब मांगा है ।