बुकी संजीव चावला का खुलासा, सभी मैच होते हैं फिक्‍स, इसमें अंडरवर्ल्‍ड की सीधी भूमिका

वर्ष 2000 के मैच फिक्सिंग कांड में बुकी संजीव चावला को फरवरी महीने में प्रत्‍यर्पण के माध्‍यम से लंदन से भारत लाया गया है.

By India.com Staff Last Published on - June 9, 2020 1:24 PM IST

मैच फिक्सिंग के मामले में प्रत्‍यपर्ण के माध्‍यम से लंदन से भारत लाए गए सट्टेबाज संजीव चावला एक के बाद एक नए खुलासे कर रहे हैं. संजीव चावला ने दिल्‍ली पुलिस की जांच में ऐसी-ऐसी बातें बताई हैं जिसे जानकार आप कोरोनावायरस के इस दौर में क्रिकेट से हमेशा के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग बना लें.

Powered By 

संजीव चावला वह व्‍यक्ति है जिसने साउथ अफ्रीका के तत्‍कालीन कप्‍तान हेंसी क्रोनिए के साथ मिलकर भारत-साउथ अफ्रीका मैच फिक्‍स किया था. दिल्‍ली पुलिस द्वारा दोनों की साठगांठ का खुलासा करने के बाद संजीव चावला लंदन भाग गया था. हेंसी क्रोनिए पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आजीवन बैन लगा दिया था. क्रोनिए की बाद में एक विमान हादसे में मृत्‍यु हो गई थी.

जी न्‍यूज के रिपोर्टर ने संजीव चावला द्वारा दिल्‍ली क्राइम ब्रांच को दिए अपने लिखित बयान की कॉपी पढ़ी है. संजीव चावला ने अपने बयान में दावा किया है कि जो भी क्रिकेट मैच लोग देखते हैं वो सभी फिक्स होते हैं. ये ठीक वैसा ही है जैसे आप किसी और के द्वारा निर्देशित कोई फिल्म देखते हैं. जिसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी होती है.

चावला का ये भी कहना है कि इसमें बड़े गिरोह यानी सिंडीकेट और अंडरवर्ल्ड शामिल है. ये सब करने वाले खतरनाक लोग हैं और अगर उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहा तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

संजीव चावला ने ये खुलासा भी किया है कि इस मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के डीसीपी डॉक्टर जी रामगोपाल की जान को भी इस सिंडीकेट और अंडरवर्ल्ड माफियाओं से खतरा है. डीसीपी गोपाल वही पुलिस अधिकारी हैं जो अपनी टीम के साथ संजीव चावला को लंदन से भारत लेकर आए थे.