SRH vs GT: हैदराबाद का शिकार करके खुशी से गदगद हुए शुभमन गिल, इन्हें बताया गेम चेंजर

सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर में हराकार शुभमन गिल काफी खुश नजर आए. मैच में बाद उन्होंने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 6, 2025 11:35 PM IST

Shubamn Gill After GT Win: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं, विशेषकर इस प्रारूप में.

गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

Powered By 

गेंदबाजों ने पलट दिया मुकाबला

सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो दो विकेट चटकाने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी.

गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाज मैच का रूख बदल देते हैं, विशेषकर इस प्रारूप में. काफी लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं. इसलिये इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है. ’’

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘यह हैदराबाद का पारंपरिक विकेट नहीं है, यह बहुत मुश्किल था. अंत में यह विकेट उतना स्पिन भी नहीं कर रहा था जैसा हमने सोचा था. हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. ’’

सिराज ने किए 4 शिकार

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के जीत के असली हीरो मोहम्मद सिराज रहे. अपने घरेलू ग्राउंड पर खेल रहे मोहम्मद सिराज ने आज डीएसपी वाले पूरे रोल में नजर आए. उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए. इसका फायदा सिराज ने जमकर उठाया. उन्होंने हैदराबाद की तूफानी जोड़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा दोनों का शिकार किया.

सिराज का यह जादू यहीं नहीं रुका उन्होंने इसके बाद सनराइजर्स के युवा सितारे अनिकेत वर्मा को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी 18 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. मुकाबले में सिराज के चौथे शिकार सिमरनजीत सिंह बने. जिन्हें सिराज ने बिना खाता खोले बोल्ड किया. सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया.