मोहम्मद आमिर के समर्थन में उतरे ब्रैंडन मैक्कुलम

ब्रैंडन मैक्कुलम पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में क्राइसचर्च में खेला जाने वाला टेस्ट मैच उनके क्रिकेट जीवन का अंतिम टेस्ट मैच होगा।

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 3, 2016 12:28 PM IST
मोहम्मद आमिर © Getty Images
मोहम्मद आमिर © Getty Images

हाल ही में पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर के पाकिस्तान टीम में न्यूजीलैंड के दौरे के लिए शामिल होने को लेकर  गाहे-बगाहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बीच टकराव का माहौल कायम हो गया था। लेकिन अब आमिर के न्यूजीलैंड दौरे पर चयन का समर्थन करने के लिए न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम सामने आए हैं। मैक्कुलम के मुताबिक अगर आमिर पांच साल का बैन झेलने के बाद पर्याप्त रूप से पुर्नवास पूरा कर चुके हैं और उनका मैदान में प्रदर्शन बेहतरीन है तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के अधिकारी हैं।  मैक्कुलम ने कहा कि जब आमिर ने यह गलती की थी तब वह एक बच्चे थे और अब वह तब के मुकाबले काफी परिपक्व हो चुके हैं। आमिर के पाकिस्तान टीम में चयन के बाद पूरे विश्व क्रिकेट से विभिन्न  प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज रहे फ्लॉप

मैक्कुलम ने रेडियो स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “आईसीसी ने उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौटने का एक मौका दिया है और हम उसे संदेह का लाभ देंगे। मैक्कुलम ने आगे कहा,”इस  बात के लिए परिस्थितियां जिम्मेदार हैं।  उस समय वह बहुत युवा था और मुझे लगता है कि वह एक अच्छे पुर्नवास कार्यक्रम से गुजर चुका है और वह अब हमारे खिलाफ मैदान में दिखाई देगा। अब हम उस व्यक्ति के खिलाफ खेलेंगे जिसने युवा रहते हुए अनजाने में भूल की थी।” ये भी पढ़ें: इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का रहा दबदबा

Powered By 

मैक्कुलम ने जोर देते हुए कहा कि न्यूजीलैंड टीम ने आमिर के पाकिस्तान टीम में शामिल होने को लेकर कोई बातचीत ही  नहीं की है। मैक्कुलम ने कहा, “अभी हमारा ध्यान दूसरी चीजों पर है जब पाकिस्तान के खिलाड़ी यहां होंगे तब हम उन पर ध्यान देना शुरू करेंगे।” आपको बता दें कि मैक्कुलम पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा  कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में क्राइसचर्च में खेला जाने वाला टेस्ट मैच उनके क्रिकेट जीवन का अंतिम टेस्ट मैच होगा।