CPL 2020 : इन खिलाड़ियों पर रहेगी ब्रेट ली और संजय मांजरेकर की नजर, जानिए पूरी डिटेल

कोरोनाकाल में आयोजित होने वाला कैरेबियन प्रीमियर लीग पहला फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट है

By India.com Staff Last Published on - August 12, 2020 6:47 PM IST

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) की शुरुआत 18 अगस्त 2020 से हो रही है. सभी मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेले जाएंगे. इस लीग में किसी खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर इसपर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली (Brett Lee) और भारत पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) में मतभेद है.

Powered By 

ली का कहना है कि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पर उनकी नजर रहेगी. कोविड-19 (COVID-19 pandemic) के दौर में शुरू होने वाली सीपीएल पहली फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है. लीग में कुल 33 मैच खेले जाएंगे.

‘मैं राशिद खान के साथ जाऊंगा’

ली ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, ‘मैं राशिद खान के साथ जाऊंगा. उनके तरकश में हर तीर है. उनके पास शानदार गुगली है, शानदार टैम्परामेंट है और मुझे लगता है कि यह पिचें उनको भाएंगी. यूएई में खेलते हुए वह इस देश को अच्छे तरीके से जानते हैं. उन्होंने यहां काफी सारी क्रिकेट खेली है. मुझे लगता है कि वह यहां अच्छा करेंगे. वह शानदार इंसान भी हैं, इसलिए मैं राशिद खान को चुनूंगा.’

‘मुझे क्रिस लिन पसंद हैं’  

वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सीपीएल 2020 के लिए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) को चुना है. उन्होंने कहा, ‘मुझे क्रिस लिन पसंद हैं. आप जानते हैं कि उनके गेंद मारने की क्षमता गजब की है.’