कपिल शर्मा के शो में धाराप्रवाह हिंदी बोलते नजर आए ब्रेट ली

ब्रेट ली अपने समय के दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे।

By Cricket Country Staff Last Published on - August 22, 2016 6:25 PM IST
Image Courtesy: The Kapil Sharma Show (Twitter).
Image Courtesy: The Kapil Sharma Show (Twitter).

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वह आज भी छाए हुए हैं। हाल ही में ब्रेट ली भारत के प्रसिद्ध कॉमेडी शो “दी कपिल शर्मा शो” में बतौर गेस्ट पहुंचे। इस शो में वह अपने चाहने वालों से रूबरू हुए और कई फैन्स के जवाबों को हिंदी में दिया। कपिल शर्मा अपने शो में अक्सर सेलिब्रिटीज को बुलाते रहते हैं। जिनमें कई नामी गिरामी फिल्म स्टार और क्रिकेटर होते हैं। इसके पहले कपिल के शो में विराट कोहली, वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल के अलावा कई सेलिब्रिटीज आ चुके हैं।

ब्रेट ली का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ गहरा नाता रहा है। उन्होंने सबसे पहले साल 2006 में भारतीय प्रसिद्ध पार्श्व गायिका आशा भोंसले के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया था। जिसको लेकर इंडस्टट्री में खूब चर्चा हुई थी। वहीं हाल ही में उनकी पहली फिल्म ‘अनइंडियन’ रिलीज हुई है जिसे ऑस्ट्रेलिया में 7 अक्टूबर 2015 को रिलीज किया गया था। यह फिल्म भारतीय थियटरों में 19 अगस्त को रलीज हुई है और फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ही ब्रेट ली भारत आए हैं। फिल्म में ली के साथ लीड रोल में तनिस्था चटर्जी है। इस फिल्म को अनुपम शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

Powered By 

इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर और सुप्रिया पाठक भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे। ली फिल्म में एक टीचर के रोल में हैं जो ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति के बारे में बताता है। ब्रेट ली दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे तेज गेंदबाज हैं। शोएब अख्तर के बाद से सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड ब्रेट ली के ही नाम है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 221 वनडे खेलने वाले ब्रेट ली के नाम 380 विकेट हैं। साथ ही 76 टेस्ट मैचों में उनके नाम 310 विकेट हैं। साथ ही ब्रेट ली के नाम टेस्ट और वनडे दोनों में 1,000 से ज्यादा रन हैं।