VIDEO: सिख अंदाज में गोल्डन टेंपल पहुंचे ब्रेट ली, लोगों से कहा सत श्री अकाल
कुछ दिनों पहले क्रिस गेल भी सिख अंदाज में पकड़ी पहने नजर आए थे।
आईपीएल 2018 खत्म होने के बाद अब धीरे-धीरे सभी विदेशी खिलाड़ी अपने अपने देशों की ओर लौटने लगे हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वो स्टार इंडिया के अनुबंध पर साथी भारतीय खिलाड़ियों के साथ कामेंट्री करते नजर आए। विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान हिंन्दुस्तानी रंग में रंगे नजर आए तो अब इस टूर्नामेंट के बाद ब्रेट ली पर पंजाब की मिट्टी का असर दिखने लगा है।
ब्रेट ली ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो फैन्स के साथ शेयर की। इस फोटो में वो सिख पगड़ी पहने हुए अमृतसर के गोल्डन टेंपल में नजर आ रहे हैं। पीले रंग की पगड़ी और इसी रंग के कुर्ते में ब्रेट ली काफी अच्छे दिख रहे हैं। उन्होंने गले में गोल्डन रंग की एक चुन्नी भी ली हुई है। ब्रेट ली अमृतसर में सुनने में असमर्थ बच्चों से जुड़े एक समागम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने स्वर्ण मंदिर का भी रुख किया।
ब्रेट ली ने अपने इंस्ट्राग्राम वीडियो में सिख अंदाज में सभी को सत श्री अकाल कहा। जिसके बाद उन्होंने बच्चों के सुनने की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। बता दें कि कुछ दिन पहले सिएट क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर अवार्ड शो के दौरान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी सिख पकड़ी पहने नजर आए थे। गेल पंजाब टीम का हिस्सा है। उनका पंजाबी स्टाईल में पगड़ी में नजर आना फैन्स ने खूब पसंद किया।