हंसमुख दिखने वाले ब्रेट ली ने भारत आकर जाहिर की अपनी टीस

ब्रेट ली इस समय दुनिया भर में बच्चे के जन्म के बाद होने वाले हियरिंग टेस्ट के प्रति जागररुकता फैलाने में लगे हुए हैं।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - May 30, 2018 7:17 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली इस समय दुनिया भर में बच्चे के जन्म के बाद होने वाले हियरिंग टेस्ट (सुनने की क्षमता की जांच) के प्रति जागररुकता फैलाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में ब्रेट ली ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के गंगा राम अस्पताल में आयोजित न्यू बॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-announces-team-for-odis-series-vs-australia-scotland-717093″][/link-to-post]

ली के इस मिशन से जुड़ने का कारण थोड़ा व्यक्तिगत भी है। दरअसल, पांच साल की उम्र में ली के बेटे ने गिर जाने के कारण अपनी सुनने की क्षमता खो दी थी। हालांकि, खुशनसीबी यह थी की उनके बेटे की परेशानी बिना सर्जरी ठीक हो गई, लेकिन इसने ली को सोचने को मजबूर कर दिया और जब उन्हें हियरिंग मशीन बनाने वाली कंपनी कोकले के ब्रैंड एम्बेसडर बनने का मौका मिला तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी।

Powered By 

ली इस कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर ही यहां आए हुए थे। ली के सामने डॉक्टरों ने एक ढाई घंटे पहले हुए बच्चे का हियरिंग टेस्ट किया जो सफल रहा। इस टेस्ट के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ली ने कहा, “मेरा बेटा पांच साल की उम्र में गिर गया था। उसने दाएं कान से सुनने की क्षमता खो दी थी। जब उसका टेस्ट किया गया तो पता चला की उसकी सुनने की क्षमता सामान्य स्तर से काफी नीचे है। मैं उसे लेकर काफी चिंतित था। मैं परेशान था कि इस समस्या के साथ वो अपनी पढ़ाई कैसे करेगा लेकिन खुशनसीबी से बिना सर्जरी के उसकी सुनने की झमता अपने आप वापस आ गई।”

उन्होंने कहा, “इस घटना ने मुझे सुनने की क्षमता खोने जैसी गंभीर बीमारी के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया। मेरा काम इसके प्रति जागरूकता फैलाना है, लोगों को सूचित करना है। पिछले दो सालों में जो परिणाम निकल कर आए हैं उनसे मैं काफी खुश हूं। मुझे इससे खुशी मिलती है। यह ऐसी जिम्मेदारी है जिसे मैं काफी गंभीरता से लेता हूं।”

ली ने इससे पहले बच्चे के हियरिंग टेस्ट को ध्यान से देखा और उस बच्चे के पिता को इसके लिए बधाई भी दी। उन्होंने इस मौके पर क्रिकेट पर बात करने से मना कर दिया। हालांकि उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत इस बार इंग्लैंड को उसी के घर में मात दे पाएगा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं नहीं कह सकता। मैं इस बारे में आश्वस्त नहीं हूं।”