सिर्फ स्पीड से बल्लेबाज परेशान नहीं होते... ब्रायन लारा की उमरान मलिक को सलाह

उमरान मलिक को ब्रायन लारा ने बहुत काम की सलाह दी है. लारा ने कहा है कि मलिक को रफ्तार के साथ-साथ…

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 11, 2023 2:44 PM IST

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भारत के पेसर उमरान मलिक को एक बहुत काम की सलाह दी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को टी20 इंटरनैशनल सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. लारा ने कहा कि अगर उमरान ने डेन स्टेन के साथ काम किया होता तो वह भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बनते.

उमरान वेस्टइंडीज में खेली जा रही टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे.

Powered By 

डेल स्टेन के साथ करें काम

लारा ने कहा, ‘अगर उमरान ने डेल स्टेन के साथ काम करते हैं तो वह बेशक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से बन सकते हैं.’ लारा ने यह भी कहा कि उमरान के पास काबिलियत है कि वह गेंद के साथ कुछ खास कर सकते हैं.

लारा ने यूट्यूब चैनल ‘वेक अप विद सोरभ’ कहा, ‘वह सनसनी हैं. लेकिन उन्हें बहुत जल्दी सीखना होगा कि तेज गेदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान नहीं करती है.’

सीखने की जरूरत

उन्होंने आगे कहा, ‘आपके पास गेंद से कुछ करने की काबिलियत होनी चाहिए. लेकिन आपको समझदारी भी दिखानी चाहिए. और उस वक्त को समझना चाहिए जब आपको थोड़ा रुकना पड़ेगा या आपको रफ्तार पकड़नी होगी. वह बहुत युवा हैं और उनके पास काफी वक्त है.’

तरकश में जोड़ने होंगे और तीर

लारा ने पुराने तेज गेंदबाजों का उदाहरण दिया. लारा ने कहा कि यह युवा भारती पेसर अपनी गेंदबाजी में और विविधता जोड़ सकता है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कई उदाहरण हैं. वसीम अकरम के पास रॉ पेस था. मैकलम मार्शल के पास नुकसान पहुंचाने वाली गति थी. और माइकल होल्डिंग भी थे. लेकिन उन सभी को पता था कि उन्हें एक वक्त पर सिर्फ तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने के साथ-साथ अपने तरकश में कुछ तीर जोड़ने होंगे.’

भारतीय टीम फ्लोरिडा में है. वहां वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच खेले जाएंगे. ये मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क ऐंड बोवार्ड काउंटी स्टेडियम पर खेले जाएंगे.