IPL 2024: लारा की नजर में मुंबई की गेंदबाजी कमजोर, जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी में दम नहीं

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

By Press Trust of India Last Updated on - April 15, 2024 4:32 PM IST

मुंबई। वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स की 20 रन की हार के बाद कहा कि मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह के अलावा अधिक दम नहीं है और उन्हें खेल के इस विभाग में सुधार करने की जरूरत है. बुमराह (4 ओवर में 27 रन देकर कोई विकेट नहीं) को सुपर किंग्स के खिलाफ कोई सफलता नहीं मिली जो उनके द्वारा स्थापित शीर्ष मानकों को देखते हुए बेहद सामान्य प्रदर्शन है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के पारी के अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने भी लगातार तीन छक्के मारे और रविवार रात अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव शो’ पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब हम मुंबई इंडियंस को देखते हैं तो बहुत से लोग उन्हें प्रबल दावेदार के रूप में देखते हैं, सिर्फ इसलिए कि वे इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 230 रन बनाए, उन्होंने 196 रन का लक्ष्य हासिल किया, इसे बहुत आसान बना दिया, 15 ओवर में, इसलिए इस तथ्य के कारण मुझे लगता है कि हम उन्हें प्रबल दावेदार के रूप में चुनते हैं.’’

Powered By 

मुंबई की गेंदबाजी खराब

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनकी गेंदबाजी खराब है. जसप्रीत बुमराह के अलावा, उस गेंदबाजी आक्रमण में उनका समर्थन करने वाला कोई नहीं है और सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने उन्हें ध्वस्त कर दिया.’’ आठवें ओवर के बाद मुंबई इंडियन्स ने अपने स्पिनरों का उपयोग नहीं किया क्योंकि धीमे गेंदबाजों के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे क्रीज पर थे.

लारा ने कहा, ‘‘स्पिनरों ने लगभग सात रन प्रति ओवर की दर से रन देने के बाद केवल चार ओवर फेंके क्योंकि शिवम दुबे की मौजूदगी में उन्हें उन पर भरोसा नहीं था. इसलिए मुंबई इंडियन्स को उस क्षेत्र में सुधार करना होगा, उन्हें कुछ गेंदबाज ढूंढने होंगे, मैच जिताने वाले गेंदबाज.’’