PSL का बजट बढ़ा, हेयर ड्रायर नहीं अब शाहीन अफरीदी को सीधा दे दिया..., इसकी कीमत है...

पाकिस्तान सुपर लीग में एक बार फिर गिफ्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार शाहीन अफरीदी को खास तोहफा मिला है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 21, 2025 9:56 PM IST

IPhone 16 for Shaheen Afridi: आईपीएल के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन जारी है. बीते दिनों यह लीग काफी चर्चा में बना हुआ था. इस चर्चा का कारण यहां होने वाले मुकाबले नहीं बल्कि लीग में फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाले गिफ्ट थे.

कुछ समय पहले पीएसएल में कराची किंग्स ने अपने खिलाड़ी जेम्स विंस को गिफ्ट में हेयर ड्रायर दिया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी और लीग का जमकर मजाक बना था. अब एक बार फिर एक फ्रेंचाइजी ने ऐसा गिफ्ट दिया है जो चर्चा में आ गया है. हालांकि इस बार गिफ्ट में हेयर ड्रायर नहीं बल्कि एक गोल्डन आईफोन दिया गया है. यह गिफ्ट लाहौर क्लंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी को मिला है.

Powered By 

शाहीन अफरीदी को मिला आईफोन

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की फ्रेंचाइजी लाहौर क्लंदर्स ने अपने कप्तान को 16 कैरेट गोल्ड का आईफोन 16 गिफ्ट किया. जब शाहीन को यह तोहफा दिया गया तो टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश थे और उन्होंने इसका भरपूर जश्न मनाया. शाहीन को मिला यह गिफ्ट पूरी टीम को हैरान कर गिया. सोशल मीडिया पर इस गिफ्ट का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सैम बिलिंग्स ने जो रिएक्शन दिया है वो बताता है कि ये तोहफा कितना शानदार था.

पाकिस्तान सुपर लीग में फ्रेंचाइजी द्वारा इतने महंगे गिफ्ट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पीएसएल का मजा लिया. फैंस ने कहा कि लगता है पाकिस्तान सुपर लीग का बजट बढ़ गया है. कुछ फैंस ने शाहीन को मुबारकबाद भी कहा.

आईपीएल से हमेशा होती है पीएसएल की तुलना

पाकिस्तान सुपर लीग हमेशा से अपने लीग की तुलना आईपीएल से करती है. हालांकि आईपीएल के सामने पाकिस्तान सुपर लीग कहीं पर नहीं टिकता है. कुछ समय पहले ही सैम बिलिंग्स से आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग कौन बेहतर है यह सवाल पाकिस्तानी मीडिया ने किया था. जिसपर सैम बिलिंग्स ने अपने जवाब से पाकिस्तानी मीडिया को चुप करा दिया था. उन्होंने कहा था कि आईपीएल के सामने पाकिस्तान सुपर लीग कुछ नहीं है. आईपीएल दुनिया की सबसे शानदार लीग है.