ईडन गार्डन्स में इन दो दिग्गज कमेंटेटर्स की नो एंट्री! BCCI से बैन करने की उठी मांग
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने आईपीएल के बीच दो बड़े दिग्गज कमेंटेटर को बैन करने की मांग बीसीसीआई से की है.
Eden Gardens Pitch Controversy: आईपीएल 2025 में घरेलू मैदान पर मिलने वाले पिच को लेकर लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा विवाद अब तक केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर हो रहा है. ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईपीएल के बीच अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने कोलकाता की पिच पर कमेंट करने के लिए उन्हें बैन करने की मांग बीसीसीआई से कर दी है.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने जिन कंमेटेटर्स को बीसीसीआई से बैन करने की मांग की है. उनमें हर्षा भोगले और साइमन डूल का नाम शामिल हैं. क्रिकेट कमेंट्री में दोनों दुनिया के बहुत बड़े नाम है. अब देखना होगा कि कैब की मांग पर बीसीसीआई क्या एक्शन लेता है.
कैब ने बीसीसीआई से इन दोनों को बैन करने की उठाई मांग
दरअसल, कैब ने हर्षा भोगले और साइमन डूल को बैन करने की मांग तब की है जब इन दोनों ने कमेंट्री के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड को शहर से बाहर करने का सुझाव दिया था. इसका कारण घरेलू क्रिकेट ग्राउंड पर क्यूरेटर टीम की मांगों के अनुसार पिच तैयार करने में सहयोग ना होना रहा. रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार कैब ने कड़े शब्दों नें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कैब ने आग्रह किया है कि हर्षा भोगले और साइमन डूल को आईपीएल के मौजूदा सीजन में ईडन गार्डन्स में किसी भी मैच के दौरान कमेंट्री से बैन किया जाए.
क्यों कैब ने की यह मांग
कैब द्वारा इस मांग के पीछे की वजह यह है कि साइमन डूल ने सुझाव दिया था कि अगर ईडन गार्डने्स के क्यूरेटर टीम का पूरी तरह से सहयोग नहीं करते हैं तो अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को नया घरेलू मैदान खोज लेना चाहिए. साइमन डूल के इस बयान पर हर्षा ने भी सहमति जताई थी और इसे दोहराया था. हर्षा ने कहा था कि अगर टीम घरेलू मैदान पर खेल रही है तो उन्हें टीम के गेंदबाजों के अनुसार पिच मिलनी चाहिए.