IPL 2020 : सुरेश रैना से अब नहीं हो रहा इंतजार, MS Dhoni और मुरली विजय को टैग कर पोस्ट की ये PIC

IPL 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी पर होगी सुरेश रैना की नजर

By India.com Staff Last Published on - August 10, 2020 8:43 AM IST

टीम इंडिया से दरकिनार किए गए बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2002) के 13वें संस्करण को लेकर जमकर पसीना बहा रहे हैं. रैना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले IPL 2020 को लेकर बेहद उत्साहित हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलने वाले रैना ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) और मुरली विजय (Murali Vijay) के साथ ट्विटर पर एक फोटो साझा की है. उन्होंने इस पोस्ट को धोनी और विजय को भी टैग किया है.

Powered By 

रैना ने अपने इस पोस्ट में कहा, ‘मैदान पर आने के लिए दिन गिनना और हर मिनट को संजोना. सीजन शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता.’ रैना ने इससे पहले कहा था कि आईपीएल के 13वें सीजन में जब खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो उनके लिए फिटनेस और मानसिक स्पष्टता काफी अहम होगी. इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

यूएई के इन तीन शहरों में होगा आईपीएल 2020 का आयोजन 

बीसीसीआई यूएई के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी, शारजाह में आईपीएल करा रही है. रैना ने डब्ल्यूटीएफ गेमिंग एप के वेबीनार में कहा था, ‘इस आईपीएल में देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी क्या सोचते हैं. आप अलग परिस्थितियों में खेलते हो, आईसीसी के काफी सारे प्रोटोकॉल्स को आपको मानना होगा, आपको अपने दिमाग में साफ रखना होगा कि आप मैदान पर क्या करने वाले हो, क्योंकि अंत में जब आप खेल खेलते हो तो आपको उसका लुत्फ उठाना चाहिए.’

…तब रैना ने ये कहा था 

उन्होंने कहा था, ‘तब आप मैदान से खुशमिजाज इंसान की तरह बाहर आते हो. इसलिए मुझे लगता कि आईपीएल से पहले सारे टेस्ट कर लिए जाएंगे और हम अच्छी मानसकिता में होंगे, क्योंकि हम सभी पिछले पांच महीनों से घर पर बैठे हैं. मैं अब खेलने के लिए तैयार हूं.’

आईपीएल में दूसरे सर्वोच्च स्कोर रैना ने दुबई की पिचों को लेकर भी अपने विचार रखे और कहा कि वहां की पिचें चेन्नई की पिचों की तरह होंगी. उत्तरप्रदेश से आने वाले रैना ने कहा था, ‘दुबई में पिचें, चेन्नई की विकटों की तरह हो सकती हैं. इस महामारी में खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ बदला है और इसलिए फिटनेस काफी अहम होगी