Box Cricket League में दिखेगा जबरदस्त रोमांच, जानिए इस लीग के बारे में सब कुछ

Cricket Country 17-18 फरवरी को लेकर आ रहा है T-10 Box Cricket League जिसमें लगेगा रोमांच का जबरदस्त तड़का.

By Vanson Soral Last Updated on - February 15, 2024 10:00 PM IST

CC T-10 Box Cricket League: क्रिकेट कंट्री (CC) T-10 बॉक्स क्रिकेट लीग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. क्रिकेट फैंस दो दिनों तक बिना रुके एक्शन और मनोरंजन से भरपूर इस लीग का लुत्फ उठा पाएंगे. इस लीग में खिताब के लिए कुल 8 टीमों के बीच टक्कर होगी. इस दौरान दर्शकों को जबरदस्त रोमांच और शानदार खेल देखने को मिलेगा. इस रोमांचक क्रिकेट लीग को फैंस तक पहुंचाने का बेड़ा क्रिकेट कंट्री ने उठाया है जो अपने यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर हर मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग करेगी. बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन 17 और 18 फरवरी को होगा.

क्रिकेट कंट्री के बॉक्स क्रिकेट लीग में ये 8 टीमें ले रही हैं हिस्सा, जानिए हर टीम का स्क्वॉड

Powered By 

टीम 1. हंटर बॉयज़

हंटर बॉयज़ स्क्वाड: विवेक शॉ, अजय रे, अनुज शर्मा, सुबोध भट्ट, भरत बुदल, अरविंद तिवारी, सिद्धार्थ दुबे.

टीम 2. मैडिसन डिजिटल

मैडिसन डिजिटल स्क्वाड: गौरांग, शिवम, आशीष, हर्ष, मोहित, दीपांकर, करण, मयंक.

टीम 3. हवास मीडिया मार्वल्स

हवास मीडिया मार्वल्स स्क्वाड: वेंकट, ब्रिजेश यादव, रोहित सिंह, नितेश, निर्मल सिंह, उज्ज्वल सिंह, राजेश नैथानी.

टीम 4. इनओसियन 11

इनओसियन 11 स्क्वाड: अमित नेगी, वीनित, प्रवेश, विक्की, सौरभ तिवारी, परवेज़, संजू राणा, सौरभ गोरियन.

टीम 5. जेनिथ वारियर्स

जेनिथ वॉरियर्स टीम: मयंक, परवीन, बाल, हिमांशु, आशीष, वसीम.

टीम 6. टीम वेवमेकर

टीम वेवमेकर स्क्वाड: अभिषेक, आशीष कुमार, आशीष, पवन, अनुराग शर्मा, रजत, कार्तिकेय मिश्रा.

टीम 7. ओएमडी

ओएमडी टीम: उमेश कुमारम, केशव मिश्रा, लक्ष्य चाहर, अंकित कुमार, शैल कुमार, हर्ष जोशी, साहिल राणा, मनीष पुंडीर, संदीप कुमार.

टीम 8. डेंसु लायंस

डेंसु लायंस टीम: अक्षय धोडी, राहुल राजपूत, रक्षित तुली, दीपांशु रावत, दीपांशु रावत, प्रवीण कुमार, प्रिंस कालरा, राजीव पंवार, वीरेंद्र भाटिया.