WPL 2025: यूपी वॉरियर्स को लगा तगड़ा झटका, अंतिम फेज के मैच से बाहर हुईं चामरी अटापट्टू
चामरी अटापट्टू की अनुपस्थिति यूपीडब्ल्यू के लिए एक झटका है, जो पहले से ही अपनी चोटिल कप्तान एलिसा हीली के बिना खेल रही है
Chamari Athapaththu to miss final phase of WPL 2025: श्रीलंका की बल्लेबाज चामरी अटापट्टू महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अंतिम चरण से बाहर रहेंगी क्योंकि उन्हें चार मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
श्रीलंका को इस दौरे के दौरान तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार, अटापट्टू 26 फरवरी तक यूपी वारियर्स के लिए उपलब्ध रहेंगीं.
सोमवार को अटापट्टू को श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया जो 22 फरवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी.
यूपी वॉरियर्स को लगा तगड़ा झटका
अटापट्टू की अनुपस्थिति यूपीडब्ल्यू के लिए एक झटका है, जो पहले से ही अपनी चोटिल कप्तान एलिसा हीली के बिना खेल रही है. यूपीडब्ल्यू, जिसने गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में अथापथु को शामिल नहीं किया था, टूर्नामेंट के अंतिम चरण से पहले 26 फरवरी से पहले चार और मैच खेलेगी, जिसमें लखनऊ में तीन घरेलू मैच शामिल होंगे.
अमेलिया केर पूरे टूर्नामेंट में खेलेंगी
इस सत्र में डब्ल्यूपीएल में न्यूजीलैंड की एकमात्र खिलाड़ी अमेलिया केर हालांकि पूरे टूर्नामेंट में खेलेंगी. न्यूजीलैंड की इस ऑलराउंडर ने डब्ल्यूपीएल के पिछले सत्र में भी हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय टीम के द्विपक्षीय टी20 मुकाबलों को छोड़ दिया था. पिछले सीजन में, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (आरसीबी) और लॉरेन बेल (यूपीडब्ल्यू) राष्ट्रीय ड्यूटी के कारण डब्ल्यूपीएल से चूक गई थीं, क्योंकि यह सीरीज न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज से टकरा रही थी.
इनपुट- भाषा