क्या धोनी- जडेजा के बीच सबकुछ ठीक है ?, वायरल हो रहे नए वीडियो को देखकर फैंस हुए कन्फ्यूज

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में दोनों खिलाड़ी के बीच तल्खी का वीडियो सामने आया था, उसके एक बाद रविंद्र जडेजा के सोशल मीडिया पोस्ट ने एक पोस्ट शेयर किया, जो साफ इशारा कर रहा था कि चेन्नई के इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन है.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - May 24, 2023 5:31 PM IST

क्या चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बीच सब ठीक है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में दोनों खिलाड़ी के बीच तल्खी का वीडियो सामने आया था, उसके एक बाद रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जो साफ इशारा कर रहा था कि चेन्नई के इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन है. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा के इस ट्वीट पर रिप्लाई ने मामले को खूब हवा दी. हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा की जमकर प्रशंसा की थी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच सब कुछ सामान्य होने की बात कही गई, मगर अब सोशल मीडिया एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैन को एक बार फिर कन्फ्यूज कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच का है, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई. इस वीडियो में चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ रविंद्र जडेजा के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं और वह जडेजा को सांत्वना देते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बातचीत हो रही है. इस वीडियो के बाद जो प्रतीत हो रहा है, उसके मुताबिक जडेजा कहीं ना कहीं नाराज नजर आ रहे हैं.

Powered By 

यहां देखें वीडियो:

बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा था कि जब पिच से मदद मिल रही हो तो जड्डू कमाल करते हैं. उन पर हिट करना आसान नहीं होता. उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया.’ रविंद्र जडेजा ने गुजरात के खिलाफ 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जडेजा ने डेविड मिलर और दासुन शनाका का विकेट लिया. धोनी ने जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि हमें जडेजा की मोईन अली के साथ पार्टनरशिप को नहीं भूलना चाहिए. इस परिस्थिति में हर रन कीमती होता है.’ जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन की उपयोगी पारी खेली.