IPL 2023: चेन्नई बना IPL के 16वें सीजन का सिकंदर, 5वीं बार खिताब पर किया कब्जा

चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस को हराकर 5वीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया है.

By Cricket Country Staff Last Updated on - May 30, 2023 10:18 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को चैंपियन मिल गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस को हराकर 5वीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. इसके ही चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 5 IPL खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन ने 96 रनों की पारी के दम पर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद बारिश के चलते मैंच में विलंब हुआ जिससे चेन्नई को DLS के तहत 15 ओवर में मिला 171 रनों का टारगेट. चेन्नई ने रवींद्र जडेजा के बल्ले से आए आखिरी गेंद पर चौके की मदद से 5 विकेट खोकर 171 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

Powered By 

 

IPL 2023 का फाइनल सबसे रोमांचक खिताबी मुकाबला रहा. आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की दरकार थी और गेंदबाजी कर रहे थे मोहित शर्मा. पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन आए और फिर 5वीं गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा. अब आखिरी गेंद पर 4 रनों की दरकार थी. आखिरी गेंद मोहित ने लेग स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस फेंकी और जडेजा ने शॉर्ट फाइन लेग में ग्‍लांस कर दिया. गेंद सीमा रेखा के पार जाते ही चेन्नई 5वीं बार चैंपियन बन गया.

आखिरी गेंद पर जैसे ही जडेजा ने चौका लगाया तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी. धोनी ने आंखों में आई नमी को छिपाने के लिये आंखें बंद कर ली और बाद में जश्न मनाने के लिये टीम के बीच पहुंचे. धोनी ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें IPL का चैंपियन कहा जाता है. धोनी की जीत देख उनके फैंस भी अपने खुशी के आंसू रोक नहीं सके.

गौरतलब है कि IPL इतिहास में चौथा सबसे बड़ा सफल चेज है. चेन्नई ने दूसरी बार IPL फाइनल में 170 से ज्यादा का स्कोर सफलतापूर्वक चेज किया है.

IPL फाइनल में चेज किए गए सबसे ज्यादा टारगेट

  • 200 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014
  • 191 – केकेआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012
  • 179 – सीएसके बनाम एसआरएच, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018
  • 171 – सीएसके बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023 (15 ओवर में संशोधित लक्ष्य)

 

सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

  • 6 – रोहित शर्मा
  • 6 – अंबाती रायुडू
  • 5 – हार्दिक पांड्या
  • 5 – कीरोन पोलार्ड
  • 5 – एमएस धोनी