VIDEO: 4 4 4 6 4 4... रोमारियो के बाद युवा म्हात्रे ने लूटी महफिल, भुवी को लिया आड़े हाथ
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सितारे आयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ ओवर में चौके-छक्के की बरसात कर दी.
Ayush Mhatre 26 Runs on Bhuvi Over: आईपीएल में आज का दिन बल्लेबाजों के नाम रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में पहले रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से तूफान मचाते हुए 14 गेंद पर 53 रन जड़ दिए. रोमारियो के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सितारे आयुष म्हात्रे ने भी बल्ले से धमाल मचाया.
आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी और आईपीएल के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार को आड़े हाथ लिया. आयुष ने भुवी के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त अंदाज में प्रहार किया और उनके ओवर में चौके छक्कों की बरसात कर दी.
आयुष ने भुवी की गेंद के खोले धागे
आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह कारनामा चौथे ओवर में किया. इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद स्लोअर डाली जो ऑफ साइड की ओर थी. इस पर म्हात्रे ने शानदार चौका लगाया. आयुष ने इसके बाद दूसरी गेंद पर भी भुवी को नहीं छोड़ा और मैदान के सामने दूसरी गेंद पर दूसरा चौका लगाया. भुवनेश्वर कुमार ने तीसरी गेंद यॉर्कर डालनी चाहिए इसे म्हात्रे ने लो फुल टॉस बनाया और मिड ऑन की दिशा में लगातार तीसरा चौका लगाया.
तीन लगातार चौके के बाद म्हात्रे ने चौथी गेंद पर हवाई फायर किया. उन्होंने ऑट साइड ऑफ की गेंद को अच्छी तरह से कवर किया और लॉन्ग ऑफ की ओर शानदार छक्का लगाया. भुवनेश्वर कुमार ने पांचवीं गेंद ऑफ साइड के बाहर डाली इस पर आयुष ने रूम बनया और पांचवी गेंद पर भी चौका लगा दिया. आयुष ने भुवनेश्वर कुमार की आखिरी गेंद को भी नहीं छोड़ा और उन्होंने आखिरी गेंद पर गैप निकालते हुए चौका लगा दिया. इस ओवर मे आयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार को कुल 26 रन जड़ दिए.
आयुष ने बल्ले से मचाया तूफान
आयुष म्हात्रे ने आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में बल्ले से जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की. म्हात्रे ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 48 गेंद पर 94 रन ठोक दिए. म्हात्रे ने मैच में 9 चौके और 5 शानदार छक्के की मदद से 94 रन बनाए. वह इस मुकाबले में अपने शतक से सिर्फ 6 रन से चूक गए और लुंगी एनगिडी का शिकार बने.
आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
14 वर्ष 32 दिन – वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स) बनाम गुजरात टाइटंस, 2025
17 वर्ष 175 दिन – रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2019
17 वर्ष 291 दिन – आयुष म्हात्रे (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2025*
18 वर्ष 169 दिन – संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2013
18 वर्ष 169 दिन – पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2018