बेंगलुरु भगदड़ मामले में KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
पत्र में लिखा, पिछले दो दिनों में घटित अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण हम यह बताना चाहते हैं कि हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है,
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ मामले में ए शंकर और ई एस जयराम ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के सचिव और कोषाध्यक्ष के अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों ने आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विजय समारोह के दौरान मची भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी ली है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.
शंकर और जयराम ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने गुरुवार रात केएससीए अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बयान में कहा गया है, ‘‘पिछले दो दिनों में घटित अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण हम यह बताना चाहते हैं कि हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है, भले ही इसमेंं हमारी भूमिका बहुत सीमित थी.
केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में कहा था कि गेट प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन एसोसिएशन की जिम्मेदारी नहीं है और उन्होंने विधान सौध में समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी. विधान सौध में सम्मान समारोह बिना किसी बड़ी गड़बड़ी के संपन्न हो गया, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी.
केएससीए ने समारोह के लिए मांगी थी अनुमति
बता दें कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने विधान सौधा (विधानसभा) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के आईपीएल ट्रॉफी समारोह के लिए अनुमति मांगी थी, इस बात की पुष्टि राज्य सरकार को भेजे गए एक पत्र से हुई. केएससीए द्वारा तीन जून को राज्य सरकार को लिखे गए पत्र से पता चलता है कि क्रिकेट इकाई ने ‘डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स’ के लिए विधान सौधा में समारोह के लिए अनुमति मांगी थी।केएससीए ने कहा कि संबंधित कंपनी इस आयोजन के लिए ‘आवश्यक व्यवस्थाएं’ करेगी.
केएससीए के पत्र के मुताबिक, मेसर्स डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड’ की ओर से केएससीए यह सूचित करने का अनुरोध करता है कि तीन जून 2025 को टाटा आईपीएल 2025 फाइनल के बाद अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का खिताब जीतता है तो मेसर्स डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड विधान सौधा ‘ग्रैंड स्टेप्स’ में सम्मान समारोह की योजना बनाएगा. महासंघ ने राज्य सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) को जारी पत्र में लिखा है ‘‘ केएससीए अनुरोध करता है कि मेसर्स डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड को विधान सौधा ग्रैंड स्टेप्स पर आवश्यक व्यवस्था करने की अनुमति दी जाए.
इनपुट- भाषा