भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलते देखना चाहते हैं क्रिस गेल
गेल का कहना है कि विदेशी लीगों में खेलने से युवा खिलाड़ियों का अनुभव बढ़ेगा।
दुनिया के सबसे मशहूर टी20 खिलाड़ी क्रिस गेल चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेटर भी बाकी देशों की क्रिकेट लीग में हिस्सा लें। वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग जैसी दुनियाभर की टी20 लीगों में खेल चुका है। गेल का कहना है कि भारत के बाहर दूसरी टी20 लीगों में खेलने से अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव मिलेगा। गेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “भारत में इतने सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं कि सभी को आईपीएल खेलने का मौका ही नहीं मिलता है। मैं इन खिलाड़ियों को दूसरी लीगों में खेलते देखना पसंद करूंगा। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता है क्योंकि टीम इंडिया में जगह बनाना बेहद मुश्किल है। इसलिए ये उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का जरिया बन सकता है।”
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ab-de-villiers-announced-his-retirement-form-international-cricket-715088″][/link-to-post]
गेल टी20 फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाज हैं और यूनीवर्स बॉस के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन गेल का मानना है कि वो केवल टी20 नहीं बल्कि हर फॉर्मेट के बॉस हैं। गेल ने कहा, “जब आप तीनों फॉर्मेट खेलते हैं तो आपको कई तरह के बदलाव करने पड़ते हैं। मैने इतना क्रिकेट खेल लिया है कि अब ये मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। लेकिन जब मैने करियर की शुरुआत की थी तो फॉर्मेट के हिसाब से तेजी से बदलाव करना मुश्किल होता था। लाल गेंद से सफेद गेंद के खेल में ढलना मुश्किल था लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, ये अलग ही खेल हो जाता है।”
गेल इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा था। उन्होंने पंजाब के लिए खेले 11 मैचों में 146.03 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हारकर पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।