Chris Gayle ने बताई अपनी चाहत, ओलंपिक खेल बने टी10 क्रिकेट
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज चाहते हैं कि T10 क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका में होने वाले ओलंपिक में ऐसा हो सकता है.
भले ही अभी तक टी10 क्रिकेट (T10 Cricket) को इंटरनेशनल क्रिकेट की मान्यता न मिली हो. लेकिन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इस खेल को जल्दी ही ओलंपिक खेल के रूप में देखना चाहते हैं. गेल ने कहा कि उनकी दिल तमन्ना है कि टी10 क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका में आयोजित होने वाला ओलंपिक इन खेलों का हिस्सा बने तो यह बेहतर होगा.
बता दें गेल UAE में आयोजित होने वाली टी10 लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं. यह धाकड़ बल्लेबाज 2 सीजन बाद इस लीग में लौट रहा है. वह इस बार इस लीग में टीम आबू धाबी से खेलेंगे. यह लीग 28 जनवरी से शुरू होगी, जो 6 फरवरी तक चलेगी.
इस लीग में शामिल होने को लेकर गेल जमैका में अपने घर से रू-ब-रू हो रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चिततौर पर T10 को ओलंपिक में देखना पसंद करूंगा. आम नजरिए से यह क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी. मुझे लगता है कि T10 अमेरिका में आयोजित किया जा सकता है क्योंकि यह बड़ा मंच है.’
उन्होंने कहा, ‘यह सही है कि काफी लोग अमेरिका को क्रिकेट के लिए नहीं जानते हैं, लेकिन T10 अमेरिका में आयोजित कराने के लिए काफी उपयुक्त जगह है. T10 लीग में वापसी करने को लेकर इस 41 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा, ‘पहले तो, मैं यह कहना चाहता हूं कि वापसी करना शानदार है. मैंने पिछले दो सीजन नहीं खेले थे. इसलिए T10 में वापसी करना अच्छा है. कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे.’