ऑस्ट्रेलिया में 6 जून से क्रिकेट की वापसी, T20 के 15 मैच खेले जाएंगे, 500 दर्शकों को अनुमति

13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, इसके बाद से पूरी दुनिया में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट बंद है

By Cricket Country Staff Last Published on - June 4, 2020 11:55 AM IST

कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया में दो महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की गतिविधियां ठप्प है. कोरोना वायरस महामारी से पहले 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद से क्रिकेट दुनिया भर में बंद है .

कोहली का फूटा गुस्सा, बोले- हमारे जानवरों संग प्यार से पेश आएं

Powered By 

कोरोना के कारण खेलों पर लगी रोक के दो महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी इस सप्ताह के आखिर में डारविन में एक टी20 टूर्नामेंट के जरिए होगी.

15 टीमें लेंगी हिस्सा 

सीडीयू टॉप एंड टी20 राउंड रॉबिन टी20 टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे जो छह से आठ जून तक खेला जाएगा. इसमें मैदान पर 500 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी चूंकि डारविन में 21 मई के बाद से कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

टूर्नामेंट में डारविन प्रीमियर ग्रेड के सात क्लब और एक आमंत्रण एकादश होगी जिसमें नार्दर्न टेरिटरी की एशिया कप प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे.

ENG vs WI: नासिर हुसैन बोले- दिमाग को खेल के लिए फिर तैयार करना होगी सबसे बड़ी चुनौती

नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जोएल मौरिसन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘खेल में आए अभूतपूर्व व्यवधान के बाद अब क्रिकेट की वापसी का जश्न मनाने का यह सुनहरा मौका है .पिछले कुछ महीने दुनिया भर में काफी कठिन रहे. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेटप्रेमियों को खुशी का मौका मिलेगा.’

लाइव स्ट्रीमिंग मायक्रिकेट फेसबुक पेज पर भी की जाएगी

टूर्नामेंट के चुनिंदा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग मायक्रिकेट फेसबुक पेज पर भी की जाएगी. इससे पहले वेस्टइंडीज में टी10 लीग का आयोजन किया गया था.