ZIM VS SA: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के सामने 537 रन का लक्ष्य रखा, जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में खेल के चौथे दिन लंच के बाद 208 रन पर सिमट गई.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 1, 2025 9:30 PM IST

ZIM VS SA 1st Test: स्टार ऑलराउंडर कार्बिन बॉश ने पहली पारी में शतकीय पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए, जिससे सााउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 328 रन के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट छह जुलाई से खेला जाएगा.

वियान मुल्डर ने दूसरी पारी में शतक (147 रन) जड़ा, जिससे साउथ अफ्रीका में दूसरी पारी में 369 रन बनाए. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के सामने 537 रन का लक्ष्य रखा, जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में खेल के चौथे दिन लंच के बाद 208 रन पर सिमट गई. कार्बिन बॉश ने ‘पंजा’ खोला, वहीं कोडी यूसुफ ने तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में 153 रन की पारी खेलने वाले लुआन ड्री प्रिटोरियस को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Powered By 

कार्बिन बॉश के नाम बड़ी उपलब्धि

कार्बिन बॉश पिछले 23 साल में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच में शतक और फाइव विकेट हॉल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है यह सीरीज

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा नहीं हैं. इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम अभी WTC प्वॉइंट्स टेबल में खाता नहीं खोल सकी है.

मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका पहली पारी- 418/9 घोषित (लुआन ड्री प्रिटोरियस- 153, कार्बिन बॉश- 100, चिवांगा- चार विकेट)

जिम्बाब्वे पहली पारी- 251/10- (सीन विलियम्स- 137 वियान मुल्डर- चार विकेट, कोडी यूसुफ- तीन विकेट, केशव महाराज- तीन विकेट)

साउथ अफ्रीका दूसरी पारी- 369/10 ( वियान मुल्डर- 147, वेलिंगटन मसाकाद्जा- चार विकेट)

जिम्बाब्वे दूसरी पारी- 208/10- (वेलिंगटन मसाकाद्जा 57, कार्बिन बॉश- पांच विकेट, कोडी यूसुफ- तीन विकेट)