कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह की USA टीम में एंट्री, उन्मुक्त चंद को नहीं मिला मौका
न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज कोरी एंडरसन को अमेरिकी की टीम में शामिल कर लिया गया है. कोरी USA के लिए कनाडा के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
पूर्व कीवी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को कनाडा के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय यूएसए टीम में शामिल किया गया है. एंडरसन यूएसए टीम में शामिल किए जाने वाले कई नए चेहरों में से एक हैं, क्योंकि एमएलसी की घोषणा के बाद अमेरिका में प्रवास करने वाले कई खिलाड़ी अब यूएसए का प्रतिनिधित्व करने के लिए पात्र हैं. USA की टीम में शामिल होने वाले नए चेहरों मे पूर्व U19 भारतीय खिलाड़ी हरमीत सिंह, मिलिंद कुमार, एंड्रीज़ गौस, शैडली वान शल्कविक और नीतीश कुमार भी हैं.
5 साल बाद वापसी
नवंबर 2018 में न्यूजीलैंड के लिए अपना अंतिम मैच खेलने के बाद 33 वर्षीय एंडरसन 5 साल से अधिक के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. कोरी आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए नवंबर 2018 में खेले थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट और 49 वनडे मैच खेले. इसके अलावा एंडरनसन ने 31 T20 मुकाबलों में 485 रन बनाए.
भारत के पूर्व U19 प्लेयर हरमीत सिंह को घरेलू प्रतियोगिताओं में उनके शानादर प्रदर्शन के लिए USA टीम में जगह दी गई है. दिल्ली और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज मिलिंद कुमार को MILC में लगातार अच्छे प्रदर्शन (35 पारियों में 1100 से अधिक रन) और टेक्सास सुपर किंग्स के लिए कुछ शानदार पारियों के कारण टीम में जगह मिली है.
उन्मुक्त चंद को नहीं मिला मौका
वहीं, कनाडा के पूर्व कप्तान नीतीश कुमार 2021 में बॉर्डर पार करने के बाद अपनी पूर्व टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भावनात्मक वापसी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि भारत को U19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को टीम में जगह नहीं मिल पाई. उन्मुक्त ने भारत में संन्यास लेने के बाद अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया था और तब से ही वह अमेरिकी की धरती पर क्रिकेट खेल रहे हैं.
यूएसए टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार, उस्मान रफीक.